महराजगंज के श्यामदेरवा चौराहे के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। क्षेत्र के पिपरपाती चौराहे के पास एक बाइक सवारों को ठोकर मारने के बाद भाग रहेे एक कार चालक ने श्यामदेउरवा थाने के सामने बैंक के बाहर लाइन में लगे लोगों को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवारों समेत आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिपरपाती चौराहे के पास गोरखपुर की ओर से आ रहे कार चालक ने सबसे पहले एक बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो बच्चे अरशद, अल्तमश, दो महिलाएं हसीना खातून, फातिमा व बाइक चालक सद्दाम घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन घबराहट में श्यामदेउरवा थाना गेट के सामने स्थित बैंक के बाहर लाइन में लगे लोगों को ठोकर मारते हुए ट्रक से जा टकराया। हादसे में बैंक के बाहर लाइन में लगे सुभाष निवासी बेलराई, असलम निवासी बलुआभार और बहरूद्दीन निवासी धरमौली घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को परतावल सीएचसी भिजवाया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में घायल बहरूद्दीन की मौत हो गई
