बड़हलगंज के हनुमान मंदिर से लेकर सिधुआपार (कुराव) तक के एनएच 29 का रास्ता बहुत ही खराब हो चुका है इस सम्बंध में कई बार सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी सही नहीं हुआ तो आज हनुमान मंदिर पर लगभग 2:30 बजे युवा नेता पंकज पांडेय के अगुवाई में एसडीएम के माध्यम से डीएम गोरखपुर को ज्ञापन दिया गया।।
उन्होंने ज्ञापन सौपते हुए शासन ,प्रशासन,और सरकार को चेतावनी भी दी कि आने वाले 8 दिन के अन्दर अगर निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो सभी युवा एकत्रित होकर सभी जनमानस को साथ लेकर रोड पे उतरने पे मजबूर हो जायेंगे और “विशाल धरना प्रदर्शन” के साथ ही चक्का जाम किया जाएगा।।।