भजन सम्राट और जगराता में माता के भजन गाने के लिए मशहूर नरेंद्र चंचल का दिल्ली का आज निधन हो गया. अपोलो अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं. लम्बी बीमारी की वजह से उनका निधन हुआ है. नरेंद्र चंचल 80 साल के थे.

बढ़ती उम्र के साथ वे काफी कमजोर हो गए थे. पिछले दो महीने से वे अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12.15 बजे उनका निधन हुआ है. उनके गानों की बात करें तो लोगों को उनके गाने खूब पसंद थे.