गोरखपुर. गोरखपुर जिले के बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद कमलेश पासवान को कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। सांसद ने समाजवादी पार्टी से विधायक रहते हुए 16 साल पहले ट्रेन रोकी थी। उस मामले में सुनवाई के बाद अब अपर सत्र न्यायाधीश नम्रता अग्रवाल ने दोष सिद्घ पाए जाने के बाद फैसला सुनाया है। उनके साथ ही पूर्व पार्षद राजेश यादव को भी एक साल कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा दोनों अभियुक्तों पर दो-दो हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।2004 में कमलेश पासवाल मनीराम विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। 18 दिसंबर 2004 को उनके और राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में समर्थकों के साथ रेलवे लाइन पर जाम लगा दिया। इस दौरान ट्रेन रोक दी गई। बाद में रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया, जिसके बाद जाकर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

इस मामले में ट्रेन के गार्ड और चालक की ओर से संयुक्त रूप से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। तक वह सपा विधायक थे, हालांकि बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली और बांस गांव से सांसद प्रत्याशी बनाए गए। उधर सांसद कमलेश पासवान ने मीडिया से कहा है कि ये राजनीतिक आंदोलन था और इसमें हजारों लोग थे, पर सिर्फ दो लोगों को सजा हुई है। हम इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर न्याय मांगेंगे।