
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में पनप रहे नशे और अश्लीलता के माहौल में भाजपाइयों के जुड़ने की खबर ने संघ और भाजपा परिवार को सतर्क कर दिया है। वहीं, भाजपा के एक नेता द्वारा लेवल अप हुक्का बार मामले में नौचंदी थाने से तीन आरोपी छुड़ाए गए थे। मामला चर्चाओं में आने पर भाजपा ने अब इसे अपने एजेंडे में शामिल कर लिया है। जिस पर कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन पर न केवल दबाव बनाया जाएगा, बल्कि इसे संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी कराई जाएगी।

डग आउट कैफे में हुक्का बार का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन शास्त्रीनगर में सुपर मार्केट में एक और हुक्का बार संचालित होने और शराब पार्टी होने का खुलासा हुआ। इस पूरे मामले में भाजपा के कुछ छुटभैय्या नेताओं का संरक्षण ही नहीं बल्कि हिस्सेदारी होने की बात भी सामने आ रही है। जब यह बात मीडिया में सार्वजनिक हुई तो भाजपा और संघ परिवार दोनों ही हरकत में आ गए।

स्वतंत्रता दिवस पर शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट की जिस बिल्डिंग में शराब पार्टी चल रही थी, उससे कुछ भाजपाइयों के नाम जुड़े हैं। इनमें एक तो युवा व्यापार संघ का नेता भी है। इस युवा व्यापारी नेता को शहर के एक चर्चित व्यापारी नेता का पूरा संरक्षण प्राप्त है। यही नहीं, स्वतंत्रता दिवस को जब नौचंदी पुलिस ने लेवल अप कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार और शराब पार्टी में छापा मारा तो भाजपा के ही एक युवा जनप्रतिनिधि ने नौचंदी थाने में फोन कर तीन लोगों को छुड़ाया। इस पूरे मामले पर संघ और भाजपा परिवार गंभीर हो गया है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार यह सब एक साजिश के तहत हो रहा है। जिसमें भाजपा सरकार को बदनाम करने की मंशा के तहत यह सब किया जा रहा है। लेकिन अब इसी मुद्दे पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर दबाव बनाते हुए इन्हें न केवल बंद कराया जाएगा, बल्कि कड़ी कार्रवाई भी कराई जाएगी।

डग आउट और अब स्वतंत्रता दिवस पर जो मामला सामने आया है, वह बहुत ही गंभीर है। हमारी संस्कृति इसे स्वीकार नहीं करती है। इस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस पर गंभीर होकर कार्रवाई करें, नहीं तो हम खुद भी ऐसे काले धंधों को बंद कराना जानते हैं। – ठा. संगीत सोम, सरधना विधायक

हुक्का बार को लेकर पार्टी इस समय पूरी तरह गंभीर है। इस मामले में एडीजी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की जाएगी और पार्टी नेतृत्व को भी अवगत कराया जाएगा। क्योंकि जिस तरह अचानक ये मामले सामने आ रहे हैं, वह पूरी तरह से सरकार को बदनाम करने की साजिश लगती है। – मुकेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष भाजपा