महराजगंज:
जनपद महाराजगंज के विकासखंड सिसवा में जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने ब्लॉक में हो रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण।

मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया की जिले के हर विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय व अंत्येष्टि स्थलों का बनना सुनिश्चित किया गया है।

जिसको देखते हुए महाराजगंज जिले के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार मुख्य मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल के द्वारा सिसवा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में हो रहे पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय व अंत्येष्टिय स्थलों के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

और वहां पर हो रहे पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालय अंत्येष्टिय स्थलों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मटेरियलों की भी जांच कर जायजा लिया ।साथ में जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण बहादुर वर्मा, जिला परियोजना समन्वयक एके उपाध्याय, के साथ संबंधित खंड विकास अधिकारी अजय यादव सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनाथ, संबंधित सचिव गढ़ प्रधान गण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सचिव प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की कोई भी कमियां नहीं रहनी चाहिए