बृजमनगंज थाना क्षेत्र में इस समय चोरों के हौसले बुलन्द है। चोरियों और छिनैतियों कि घटनाएं बढ़ती जा रही है। लगातार हो रही चोरी की घटना बृजमनगंज पुलिस की कार्य शैली पर सावलिया निशान लगा रही है और पुलिस की रात्रि की गश्ती की पोल खोल रही है।सहजनवा बाबू में लगातार दो चोरियां, दुर्गापुर में चोरी का प्रयास, फिर जंगल मे छिनती,प्रसिद्ध लेहड़ा मंदिर में चोरी जहाँ से चौकी मात्र 100 मीटर दूर है और चोरो का चेहरा भी सी सी टी वी में कैद है फिर भी अभी पुलिस किसी कि गिरफ्तारी या चोरी का खुलासा नहीं किया।।लगातार हो रही यह सभी घटनाएं बृजमनगंज पुलिस की नाकामी को दर्शाती है।जब से नये थानाध्यक्ष आये है तब से बृजमनगंज का क्राइम रेट बढ़ गया है।लेकिन इसके बाद भी पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई सज्ञान नही लिया जा रहा है।अभी कुछ दिन पहले मारपीट के मामले में समय से कार्यवाही न करने के कारण विवाद बड़ा रूप ले लिया जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई जिसमे लोगों द्वारा बृजमनगंज पुलिस की कार्यशैली का विरोध किया गया और सड़क जाम कर पुलिस का विरोध किया गया।इसके बाद भी बृजमनगंज पुलिस अपने कार्यशैली में बदलाव करती नजर नही आ रही है और उच्च अधिकारी भी इन सबसे अनभिज्ञ बने बैठे है।और किसी और बड़े घटना होने का इंतजार कर रहे है।अब तो बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लोग राम भरोसे चल रहे है और कब कहाँ कौन सी घटना होगी इसको लेकर डरे हुए है।
