महराजगंज: जिला खाद्य विपणन अधिकारी अखिलेश सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला ने गुरुवार को फरेंदा,लक्ष्मीपुर एवं नौतनवा क्षेत्र के खाद्यान्न गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने फरेंदा गोदाम में मजदूरों के मास्क नहीं लगाने पर फटकार लगाई। गोदाम प्रभारी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिए गए गाइड लाइन का पालन करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।फरेंदा में खाद्यान्न गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम केंद्र प्रभारी रीना नायक द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटों से निकासी की जा रही थी। अधिकारियों ने गोदाम प्रभारी को शेष बचे आठ कोटेदारों का खाद्यान्न शाम तक निकासी देने का निर्देश दिया। लक्ष्मीपुर गोदाम केंद्र प्रभारी अजीत पांडेय निकासी दे रहे थे। नौतनवा केंद्र प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उचित दर विक्रेताओं का निकासी अभी तक नहीं हो पाया है, जिस पर तत्काल कोटेदारों को निकासी देने का निर्देश दिया गया। ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण किया जाना है। कोविड-19 के दृष्टिगत सभी गोदामों पर फिजिकल दूरी का अनुपालन करने व मास्क लगाने के साथ ही सैनिटाइजर रखने का निर्देश दिया गया।
