महराजगंज: बृजमनगंज थानाक्षेत्र के बचगंगपुर के टोला विशेसरपुर में अवैध रूप से घर में संचालित आरा मशीन का भंडाफोड़ वन विभाग की टीम ने किया है। वन विभाग की टीम ने आरोपित के घर से छह बोटा साखू की लकड़ी व 23 चिरान भी बरामद किया है।खबर के मुताबिक फरेंदा वन विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की विशेसरपुर गांव के एक घर में आरा मशीन लगाकर अवैध रूप से लकड़ियों की चिरान की जा रही है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने उक्त गांव में छापेमारी की। जहां इंद्रजीत पुत्र शहदेव के घर में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पकड़ी गई। इस दौरान आरोपित द्वारा भारी संख्या में लकड़ियों की चिरान की जा रही थी। रेंजर फरेंदा विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित इंद्रजीत के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस दौरान अरुण कुमार, एजाज खान, ओंकारनाथ वरुण, सूरज शर्मा, भुआल, रंपत सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे
