भदोही
ज्ञानपुर। वृक्ष और शिव एक समान पीते विष करते कल्याण । यह सही ही कहा गया है। जिस प्रकार संसार के समस्त विष को भगवान शिव ने ग्रहण कर लिया था उसी प्रकार मनुष्य के छोड़े गए कार्बनडाइआक्साइड को ये वृक्ष ग्रहण करते है और हम सबको को शुद्ध आक्सीजन देते है। सीएससी संचालक कमलकांत यादव ने बताया हम सबके लिए वृक्ष का अहम भूमिका है। वृक्ष के द्वारा हम सबको शुद्ध आक्सीजन फ्री में मिलता है। इसलिए सभी को चाहिए की कम से कम 10 पौधों को प्रति व्यक्ति को हर साल लगाना चाहिए।