राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया गया है. राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी अशोक मलिक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह अब तक मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं. इसके अलावा बिहार के मौजूदा राज्यपाल लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जगदीप धानकड़ को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल बनाया गया है. रमेश बैस को त्रिपुरा के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है. फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं आरएन रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.