उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री मंडल का बुधवार को जिस समय विस्तार किया जा रहा था। उस समय हाईटेक सिटी नोएडा विधानसभा में भाजपा विधायक पंकज सिंह गरीब लोगों को खाना खिला रहे थे। इसबीच लखनऊ के राजभवन में योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की लिस्ट जारी की गई। इसमें पंकज सिंह का नाम न होने से समर्थकों के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों में मायूसी छा गई।
गरीबों को खाना खिलाने के साथ ही दिये कपड़े
दादी की रसोई के चार साल पूरे होने पर बुधवार को विधायक पंकज सिंह ने समाजसेवी अनूप खन्ना के साथ गरीबों को खाना खिलाया । इस दौरान उन्होंने गरीबों को कपड़े भी भेंट किये। वहीं सीएम योगी के मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर लोगों को आस थी कि इसमें पंकज सिंह को भी कैबिनेट में जगह मिल सकेंगी, लेकिन योगी के मंत्री मंडल में शामिल विधायकों की लिस्ट आने पर समर्थकों के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लोग भी मायूस हो गये। वहीं बता दें कि पंकज सिंह ने दादी की रसोई चलाने वाले अनूप खन्ना के साथ ही एक स्टॉल शुरू कराया था। इसका खर्च वह खुद वहन करते है। इसमें भी गरीबों को पांच रुपये में पेट भर खाना दिया जाता है।