भदोही
कोठरा। पतंजलि योग समिति की ओर से काशीराज इंटर कॉलेज में सोमवार को योग शिविर का नौंवे दिन शुभारंभ युवा प्रभारी राजकुमार योगी ने किया। उन्होंने युवकों एवं युवतियों को योग प्रशिक्षण देते हुए बताया कि योग से हमारे जीवन जीने की राह देता है। योग और प्राणायाम, आसन जैसे शंखासन, वातायनासन, ध्रवासन, हस्त पादागुष्ठासन, पश्श्चिमोत्तानासन, वक्रासन, अर्द्धमत्स्येन्द्रासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी कराते हुए उनके लाभ भी बताएं। योग शिक्षक राजमणि शुक्ला ने अपनी वाणी से लोगों को योगी जोगी की विशेषताएं एवं सूर्य नमस्कार करने के फायदे से विद्यार्थी के मन ,मस्तिष्क में उत्पन्न फायदे को बताया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीतम कुशवाहा, अध्यापक व छात्र ध्छात्रराएँ उपस्थित रहे।