भदोही
ज्ञानपुर। गोपीगंज कोतवाली मे एकल अभियान द्वारा आयोजित रक्षा सूत्र कार्यक्रम मे अभियान से जुड़ी बहनो ने प्रभारी निरीक्षक और पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर प्रेम एवं राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया। प्रभारी निरीक्षक संजय राय ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि रक्षा बंधन भाई बहन के अटूट प्यार का पर्व है। इस पर्व पर बहने भाइयो की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दिर्घायु जीवन की कामना करती है वही भाई बहनों की रक्षा का संकल्प करते है और वचन देते है। बुधवार को ऐसा ही वचन पुलिस कर्मियों ने एकल अभियान से जुड़ी बहनों को दिया। एकल विद्यालय की बहने प्रभारी निरीक्षक संजय राय,चौकी प्रभारी सुशील तिवारी व अन्य पुलिस कर्मियों के कलाई पर राखी बाधकर उनके मिष्ठान खिलाकर व माथे पर टिका लगाया और उनकी लंबे उम्र की कामना की ।अभियान प्रमुख ने कहा कि कारागार और कोतवाली मे रक्षा सूत्र बांधकर प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया जाता है |इस मौके पर भाग अभियान प्रमुख मांगेश्वरजी,ज्योतिनारायन,गेना देवी,मालादुबे,माधुरी,साधना,रतन लाल,प्रमोद कुमार,अर्जिता, माधुरी, समेत प्रमुख समाजसेवी धर्मेंद्र द्विवेदी,धर्मराज दुबे, मौजूद रहे।