
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान रवि कुमार सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह मिर्जापुर पहुंच गया। यहां से उनके पैृतक गांव गौरा ले जाया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मिर्जापुर में पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। जगह-जगह शहीद का लोग इंतजार कर रहे थे।
मिर्जापुर जिले से लेकर गांव तक जन सैलाब शहीद के साथ पहुंचा है। गांव में शहीद का पार्थिव शरीर उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सेना के जवान रवि कुमार सिंह का पार्थिव शरीर जम्मू से दोपहर में रवाना हुआ था। पार्थिव शरीर बुधवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर देर रात साढ़े दस बजे पहुंचा, वहां श्रद्धांजलि देने के बाद मिर्जापुर स्थित पैतृक गांव गौरा के लिए आज सुबह रवाना किया गया।
रवि सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम स्पेशल विमान 3:45 बजे आना था। हालांकि मौसम की खराबी के कारण स्पेशल विमान रात 10:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट से शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से मिर्जापुर जिले के पैतृक गांव जिगना क्षेत्र के गौरा गांव भेजा जाना था।
हालांकि रात हो जाने के कारण पार्थिव शरीर को 39 जीटीसी बटालियन में रखा गया और गुरुवार सुबह मिर्जापुर भेज दिया। वाराणसी एयरपोर्ट पर शहीद जवान के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही मौजूद लोगों की आंखेx नम हो गईं। उसके बाद अधिकारियों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी रवि कुमार सिंह 2013 में ग्रेनेडियर-29 राष्ट्रीय रायफल्स में जबलपुर में भर्ती हुए। दो बहनों में इकलौते भाई रवि के पिता संजय सिंह ईट भट्टा व्यवसायी हैं। सोमवार को बारामुला के पट्टन इलाके में आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें रवि शहीद हो गए थे।