अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराममंदिर के निर्माण हेतु चलाए जा रहे श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत आज आर पी एम स्कूल के प्रबंधक अजय शाही जी व उनकी पत्नी ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ एक रुपए का चेक,हुमायूंपुर उत्तरी निवासी वीरेंद्र कुमार वर्मा,शरद श्रीवास्तव व उनकी माता जी ने 51000 रुपए का चेक समर्पण स्वरूप विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह जी,क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ0 धर्मेंद्र सिंह जी की उपस्थिति में प्रदान किया।वही हुमायूंपुर निवासी सरयू प्रसाद व उनकी पत्नी ने 21000 रुपए का चेक समर्पण स्वरूप क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल जी की उपस्थिति में प्रदान किया।।इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा,उपाध्यक्ष विश्वजिताश सिंह आशु,पार्षद राधेश्याम रावत जी,अभय जी आदि उपस्थित रहे।।

वही सैनिक विहार की रहने वाली श्रीमती शकुंतला सिंह पुत्री मीना सिंह व विंग कमांडर रामपुकार सिंह जी ने एक लाख ग्यारह हजार का चेक समर्पण स्वरूप अभियान प्रमुख दिनेश कुमार पांडेय जी,नगर संघचालक श्री दयाशंकर शुक्ला जी,नगर कार्यवाह संजय कुमार जी की उपस्थिति में प्रदान किया।।इस दौरान भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद योगेंद्र सिंह जी,सह अभियान प्रमुख रामायण सिंह जी,भास्कर मिश्रा जी व अजित सिंह जी मौजूद रहे।।

जेमनी गार्डेनिया,सिद्धार्थ एनक्लेव में स्व0 भगवती प्रसाद पोद्दार जी के पक्ष में श्री प्रभात पोद्दार जी ने एक लाख एक सौ रुपए का चेक भाग सह संघचालक डॉ0 राजेश बरनवाल जी,भाग कार्यवाह अभिषेक जी की उपस्थिति में प्रदान किया।।इस दौरान भाग बौद्धिक प्रमुख चन्द्रमणि जी,भाग सम्पर्क प्रमुख युग्मेश जी,भाग सह प्रचार प्रमुख डॉ0 अनुपम जी,भुवनेश्वर जी,नगर कार्यवाह बुद्ध नगर निकेश जी,अभियान प्रमुख संजय राव जी मौजूद रहे।।

वही आर्यनगर के रहने वाले पूर्व जिला जज हरिशंकर दुबे जी ने एक लाख रुपए का चेक समर्पण स्वरूप नगर संघचालक राजाराम जी व हरिद्वार जी की उपस्थिति में प्रदान किया।।

