दीपावली को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश व बिहार को तोहफा दिया है।।गोरखपुर से दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन चलाई है।।गाड़ी सख्या 04020 25 अक्टूबर को रात 8 बजे दिल्ली से चलेगी ।।वही गाड़ी संख्या 04019 26 अक्टूबर को गोरखपुर से शाम 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी।।ऐसी ही कई और ट्रेन भी चल रही जो गोराखपुर के रास्ते गन्तव्य को जायेगी।।