दिनांक 15-01-2021 को गोरखपुर महोत्सव के विज्ञान प्रदर्शनी में काउन्सिल ऑफ़ साइन्स एंड टेक्नॉलजी एवं वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के सहयोग से टेकेडमिक्स स्मार्ट एजुकेशन कांउसिल गोरखपुर के तत्वावधान में पूर्वांचल का पहला रोबॊटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ । प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन टेकडमिक्स स्मार्ट एजुकेशन कांउसिल की टीम द्वारा किया गया। टेकेडमिक्स के संस्थापक ओशो आनन्द पूर्व रिसर्च फैलो आई आई टी मुम्बई ने बताया की इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अपने जन्मभूमि गोरखपुर के छात्र छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में सशक्त और अन्वेशी बनाना है।उन्होंने बताया कि टेकेडमिक्स टीम सभी विद्यालयों में व्यक्तिगत सम्पर्क करके विद्यार्थियों को उनके अभिरुचि के अनुसार प्रशिक्षित करने की योजना बना रहा है।

इस प्रतियोगिता में KIPM College,MP Girls School की 2 टीमें , जी एन नेशनल पब्लिक स्कूल,कार्मल गर्ल्स स्कूल की एक टीम तथा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने स्वतंत्र रूप से प्रतिभाग किया।कुल 10 टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम की मेन्टर नवोदिता त्रिपाठी को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

सांत्वना पुरस्कार जी एन नेशनल पब्लिक स्कूल के अर्पित मिश्रा, हर्षित मिश्रा, अवि सिंह, आकाश यादव को दिया गया.
