भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मई छितिऊना गांव के पास मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने पिकअप चालक को चाकू से वार कर घायल कर दिया। वहीं 8 हजार रुपए नकद व गाड़ी की चाबी छीन ले गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल का इलाज कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया।
चौरी थाना क्षेत्र के छोटी मई सुरहन निवासी हंसलाल यादव (32 वर्ष) पुत्र कल्लू प्रसाद यादव रात्रि के समय
भाड़ा पहुंचाने के बाद घर जा रहे थे। जैसे ही वह मई छितिऊना गांव के पास पहुंचे ही थे कि 6 की संख्या में पहले से खड़े लोगों ने पिकअप को रोक दिया। वहीं उससे पास में रखे रुपए को छीनने लगे। विरोध करने पर पीठ व सिर के पास चाकू से कई वार कर दिया। उसके बाद पास में रखा 8 हजार रुपए व गाड़ी की चाबी छीन ले गए। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पर पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर पाने के बाद पुलिस ने महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में इलाज कराते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।