
झांसी के पीएसी गेस्ट हाउस में रात गुजारने के बाद भदोही पुलिस ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र को लेकर रविवार की सुबह जिले के लिए रवाना हो गई है। रविवार को पूरा दिन यात्रा में गुजरने के कारण अब सोमवार को ही कोर्ट में पेशी होने की उम्मीद है।
मालूम हो कि भदोही जिले में धनापुर दक्षिणी गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने विधायक विजय मिश्र, उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ मकान पर कब्जा कर लेने का मामला दर्ज कराया था। विधायक को हिरासत में लेने के लिए भदोही पुलिस की टीम मध्य प्रदेश गई थी।
पुलिस ने विजय मिश्र को मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले से गिरफ्तार किया था। वहां से विधायक विजय मिश्र, स्कोर्ट और दो दर्जन गाड़ियों में विधायक समर्थकों का काफिला शनिवार की दोपहर सड़क मार्ग से भदोही के लिए निकला था।

झांसी से रवाना हुई पुलिस। लंबी दूरी होने के कारण शनिवार की रात को पुलिस झांसी पहुंची। रात होने के कारण देर शाम पुलिस टीम झांसी में रुकी। यहां अधिकारियों से वार्ता के बाद विधायक को राजगढ़ स्थित पीएसी के अतिथि गृह में रोका गया। यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे।