भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री नोएडा से विधायक पंकज सिंह सेवा सप्ताह मनाने कल लखनऊ के जानकीपुरम स्थित दृष्टि सेवा संस्थान पहुचे जहा उन्होंने दिव्यांग बच्चो के साथ सेवा सप्ताह को मनाया।।उन्होंने दिव्यांग बच्चो के बीच फल का वितरण कर उनसे मिलकर उनका उत्साहवर्धन कर उनका आत्मबल बढ़ाया ।।उन्होंने बच्चो के साथ लगभग 2 घँटे व्यतीत किये।।
उन्होंने फ़ोटो ट्वीट करते हुए कहा किमुझे लगता है कि “एक नायक एक साधारण व्यक्ति होता है जो भारी बाधाओं के बावजूद दृढ़ता और सहन करने की शक्ति पाता है। इन विशेष बच्चों के साथ समय बिताते हुए मुझे विश्वास दिलाया कि वे सभी नायक हैं जो उज्ज्वल और उच्च चमकेंगे।”