
मेरठ: जिले के एक शादी वाले घर में खुशियां होने से पहले ही भाई ने ही अपनी बहन की हत्या कर दी| वहीं पीड़ित युवती की शादी रविवार को होनी थी| पीड़िता के भाई ने इस घटना को अंजाम शनिवार की सुबह को दिया| उसने अपनी बहन की हत्या गोली मारकर की है| ये घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद की है| वहीं मेरठ पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है|
मेरठ पुलिस ने वारदात के बारे में बताया कि इस्लामाबाद कि निवासी रईसुद्दीन की बड़ी बेटी अंजुम (पीड़िता) का निकाह कुछ साल पहले खुर्जा से हुआ था| खुर्जा के भाई से रईसुद्दीन की 21 वर्षीय छोटी बेटी फिरदौस का प्रेम संबंध हो गया था| दोनों के बीच के प्रेम संबंध के बारे में फिरदौस के भाई फिरोज को पता लग गया था| जिसका उसने विरोध भी किया था|
इन्हीं सब के बीच फिरदौस का रिश्ता लिसाड़ी गेट क्षेत्र से तय कर दिया और उसकी शादी 24 जनवरी को होनी था| फिरदौस का रिश्ता तय हो जाने के बाद उसके प्रेमी ने ससुराल वालों को कुछ फोटो भेज दी और वह फोटो आपत्तिजनक निकली| जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया| जिसके बाद फिरदौस का भाई फिरोज काफी गुस्से में आ गया और उसने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी|
पीड़िता का भाई अपने दोस्त के पास से तमंचा लेकर आया| फिरोज ने उस तमंचे से शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी बहन की कनपटी पर लगाया और गोली मार दी| उसके बाद फिरदौस की मौत हो गई| जिसके बाद परिवार में मातम छा गया| सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी भाई फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है|
साभार-Allahabadkhabar.com