उसने बड़े अरमान के साथ मोहम्मद सदीक के साथ निकाह पढ़ा था। उसके सपने थे कि निकाह के बाद वह अपने शौहर के साथ हंसी-खुशी जीवन बिताएगी, लेकिन अपने शौहर की हरकतों को देखने के बाद यह युवती अक्सर आवक रह जाती थी।

शादी के बाद वह अक्सर परेशान रहने लगी। इसी बीच एक दिन सदीक ने उसको वो बात बताई जिसे सुनकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उसके शौहर सदीक ने बताया कि वह अपना लिंग बदलवा चुका है और अब उसने अपना नाम आरती रख लिया है। वह पूरी तरह से किन्नर बन चुका है।
फेमिली कोर्ट नम्बर दो के रीडर राजेन्द्र माथुर ने बताया कि पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जोधपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान पारिवारिक न्यायालय में पीठासीन अधिकारी ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइस की और रजामंदी से तलाक करवाते हुए राहत प्रदान की है।