गोरखपुर के तरंग चौरहे के पास एक दुकान में शार्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई और दो लोग बुरी तरह झुलस गए जिसमे से एक की मौत हो गई।।घटना लगभग 8 बजे की है।।हजारीपुर निकट परुषोत्तम दास कोठी के पास पटरी किनारे बांकेलाल कसेरा जिनकी उम्र 70 वर्ष थी उनके गैस सिलेंडर रिपेयरिंग की दुकान में आग लग गई जिससे उनकी मृत्यु हो गई।।वही बगल के दुकाम के सुभाष झलुस गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।।


सूचना मिलते ही मौके पर सदर तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक प्रद्युम्न सिंह,लेखपाल बृजेश सिंह, लेखपाल रजत वर्मा,एसओ कोतवाली व स्थानीय पुलिस पहुँच गई।।
