
- मिर्जापुर के जिगना क्षेत्र के गौरा गांव का निवासी थे रवि सिंह
- वर्ष 2013 में 13 ग्रेनेडियर राष्ट्रीय रायफल में हुए थे भर्ती
कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सोमवार रात मिर्जापुर जिले का लाल शहीद हो गया। सेना के लोगों और उसके साथियों ने उनके घर पर फोन कर जानकारी दी। इधर, जवान के शहीद होने पर परिवार के साथ ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर भी लोग शहीद को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये मदद की घोषणा की है। साथ ही घर तक पक्की सड़क बनवाई जाएगी।
जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी रवि कुमार सिंह के पिता ईंट भट्ठा मालिक हैं। रवि दो बहनों में अकेले भाई थे। 2013 में रवि 13 ग्रेनेडियर 29 राष्ट्रीय रायफल, जबलपुर में भर्ती हुए। इस समय तैनाती कश्मीर के बारामुला पटन सेक्टर में थी।
सोमवार की शाम को बारामुला में आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों से लोहा लेते हुए रवि सिंह शहीद हो गए। सेना के अधिकारी और रवि के साथियों ने फोन कर घर पर जानकारी दी। डीएम सुशील कुमार पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घर तक पक्की सड़क बनवाने की घोषणा की है।