
राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सीएम योगी पर गम्भीर आरोप लगाया है।।उन्होंने कहा कि सीएम योगी जी क्या बचकाना खेल रहे..?? संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” योगी जी क्या बचकाना खेल रहे,मेरे कार्यालय पर ताला डलवा दिया रात 12 बजे सुबह 8 बजे फिर 10 बजे पुलिस भेजकर मकान मालिक को धमकाया इतनी मेहनत अपराध रोकने में करते तो जनता का भला होता चिंता मत करो हम आम आदमी हैं सड़क पर कार्यालय खोल लेंगे लेकिन आपकी जुल्मी सरकार को बेनक़ाब करता रहूँगा”
