
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली। यह रैली लोहता क्षेत्र के भट्ठी गांव स्थित शांति सरोवर तालाब से जब वाराणसी भदोही मार्ग धन्नीपुर तिराहे पर पहुंची, तो पहले से मौजूद भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
यहां प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर सहित प्रदर्शन करने की जीत पर अड़ गए और वहीं पर धरना देकर बैठ गए।
किसान इस समय दिल्ली में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वो दिल्ली की सभी सीमाओं को लांघकर लाल किले पर पहुँच गए हैं, जिसे देखते हुए गृहमंत्रालय की एक अहम् बैठक हो रही है। इन सबके बीच अखिलेश यादव के आह्वान पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ़ लक्कड़ पहलवान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने लोहता के भीटी गांव से ट्रैक्टर रैली निकाल ली, जबकि प्रशासन ने सभी ट्रैक्टर चालकों और मालोकों को सख्त हिदायत दी थी।
लोहता के भीटी गांव से होती हुई यह ट्रैक्टर रैली जब वाराणसी-भदोही मार्ग स्थित धन्नीपुर तिराहे पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद भारी पुलिस फ़ोर्स ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान मौजूद थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह ने सभी को समझना चाहा तो सपाई वहीँ धरने पर बैठ गए, जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया गया पर बार-बार सपा कार्यकर्ता सड़क अवरुद्ध कर के प्रदर्शन पर उतारू हो जा रहे थे।
कुछ देर बाद वाराणसी पुलिस और सपा जिलाध्यक्ष के बीच वार्ता के बाद सभी को सुजित्त यादव के मकान पर ले जाय गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरीके से किसान विरोधी है आज जब तिरंगे के साथ किसानों के समर्थन में रैली निकाल रहे हैं तो प्रशासन प्रदर्शन भी नहीं करने दे रहा है।
ट्रैक्टर रैली की सूचना पर मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन व एसपी ग्रामीण ने सपा जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुचकर ज्ञापन लिया।