
गोरखपुर में इंजीनियर के तबादला करवाने व रोकवाने को लेकर मचे राजनीतिक उठा पटक के बीच समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है ।।विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने कहा कि “सीएम सिटी के भाजपा विधायक-सांसद तबादला कराओ-रोकवाओ अभियान में लगे हैं। @myogiadityanath सरकार में मंत्री आपस मे लड़ रहे हैं, बाहर इनके सांसद-विधायक।ऐसे में इनके अहम के बीच में जनता बेचारी पिस रही है।”
