
बिहार के पूर्णिया जिले का बेगमपुर गांव इन दिनों ससुर और बहू की शादी को लेकर चर्चा में है. दरअसल गांव के रहने वाले 50 वर्षीय ससुर बीरेन्द्र महतो ने पहले तो अपनी ही चचेरी बहू उषा देवी से अवैध संबंध बनाया फिर दोनों ने भाग कर शादी रचा ली.
उषा देवी के पति रवीन्द्र महतो जिसकी उम्र 35 वर्ष है ने बताया कि उसके चाचा 50 वर्षीय वीरेन्द्र महतो ने पत्नी उषा देवी को भगा कर पुरनदेवी मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद से दोनों फरार हैं. उषा के चार बच्चे भी हैं जिसको लेकर उषा देवी शादी के बाद भाग गई है.
बहू को भगाने का आरोपी ससुर वीरेन्द्र महतो झाड़ फूंक के नाम पर पहले भी कई औरतों के साथ संबंध बना चुका है और इसको लेकर गांव में पंचायत और जुर्माना भी हुआ था. इस घटना के बाद से वीरेन्द्र महतो की पत्नी और बच्चे भी बिलख रहे हैं.
वीरेन्द्र की पत्नी ललिता देवी का कहना है कि जबसे वीरेन्द्र अपनी बहू के साथ शादी रचा कर भागा है तबसे घर की हालत काफी खराब हो गयी है. ससुर और बहू के इस अनोखे संबंध को गांव वाले भी नहीं पचा पा रहे हैं .ग्रामीण राम कुमार महतो का कहना है कि इनके अवैध संबंध के कारण दोनो परिवार बिखर गया है. इस मामले में पूर्णिया के एसपी निशांत तिवारी ने कहा कि दोनों के विरुद्ध के नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.