गोरखपुर,11 जनवरी ।
सांसद नंबर वन बनने के बाद सोमवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन का गोरखपुर की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओ ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। एक तरफ जहां जनता सांसद को अपने बीच पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही थी वहीं सांसद भी अपनी जनता के बीच बेहद खुश दिखें।

सांसद रवि किशन ने कहा कि सांसद नंबर वन बनाने के लिए यहाँ की देव्तुल्य जनता व संगठन के सम्मानित कार्यकर्ता पदाधिकारी गण और उन सभी का धन्यवाद देता हूं जो मेरे साथ दिन-रात निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते उनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ।मै सौभग्यशाली हूँ जो मुझे गोरखपुर की धरती से संसद पहुँँचने का मौका मिला।प्रधानमन्त्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो विश्वास मुझ पर किया उसके लिए उन्हें कोटि कोटि नमन करता हूँ।

आगे उन्होंने कहा कि मुझे आज जो गौरव मिला है वो गोरखपुर की नंबर वन जनता की देन है।जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उसे हमेशा कायम रखूँगा।जनता की छोटी से छोटी समस्या का त्वरित निदान मेरी प्राथमिकता है।आमजन की सेवा के लिए मै सदैव तत्पर रहूँगा।
