
सामूहिक नमाज से रोकने पहुंची पुलिस पर हुआ था हमला
लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सामूहिक नमाज रोकने पर पहुंची पुलिस टीम के हमले के छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद दबिश दी। इस दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जेल भेजने से पहले कोरोना की जांच कराने पर एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद पुलिस महकमे और हवालात में उसके साथ बंद आरोपियों में हड़कंप मच गया।

सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस पर अचानक से किया था हमला
संक्रमित आरोपी को मेडिकल कालेज तिर्वा में सुरक्षा के बीच आइसोलेट किया गया है। तीन अप्रैल 2020 को शहर के कागजियाना मोहल्ला में दरोगा आनंद कुमार पांडेय ने साबिर के घर सामूहिक नमाज की सूचना पर छापा मारा था। इस दौरान सामूहिक नमाज कर रहे लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें सिपाही सौदान सिंह, एलआईयू सिपाही राजवीर सिंह घायल हो गए थे।

पत्थरबाज को पुलिस ने मौके से पकड़ा था – पुलिस इस मामले में साबिर, शाकिर पुत्रगण मोहम्मद खलील और नमाज कराने वाले मौलवी मोहम्मद अखलाक पुत्र इश्तियाक निवासी इकबाल नगर कस्बा समघन थाना गुरसहायगंज को जेल भेज कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में जेल भेजे गए रजील पुत्र अकील, चंदू उर्फ हनीफ पुत्र जमा, हीरो उर्फ शफीक पुत्र रफीक, अनीस पुत्र मुस्लिम और अली पुत्र अब्दुल आहद, शेरु उर्फ तौफीक पुत्र रफीक समेत एक अन्य 25 वर्षीय आरोपी को जेल भेज चुकी थी लेकिन इन्हें कुछ दिनों पहले जमानत मिल चुकी है।