स्टार हास्पिटल फरेंदा (महाराजगंज) में प्रत्येक दिन रात्रि आठ बजे लेकर दो बजे तक होगा निशुल्क जांच – डॉ इश्तियाक अहमद।
Maharajganj: एक बार फिर स्टार हॉस्पिटल की दरियादिली के मुरीद हुए लोग। मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिए कहानी चरितार्थ कर रहा है जनपद में स्थित स्टार हास्पिटल फरेंदा। गरीबों के लिए एक बार और मिशाल कायम किया स्टार हॉस्पिटल ने। जिसका लाभ अब हॉस्पिटल पर पंहचने वाले लोगों को मिलेगा। अस्पताल में अब प्रत्येक दिन रात्रि में आठ बजे से लेकर दो बजे तक निःशुल्क जांच डॉक्टर वरिष्ठ डॉक्टर इश्तियाक अहमद के द्वारा किया जाएगा। इनके द्वारा यह वादा किया गया कि रात 8:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक उनके द्वारा कोई फीस नहीं लिया जाएगा क्योंकि रात में जो भी मरीज आता है, वह बहुत परेशान होकर ही आता है।
