
भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियों को जोर शोर से शुरु कर दिया गया है. कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज देशभर में वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है.इस खास मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि देशभर में सभी भारतीय को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी.गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से भी सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज कोविड-19 का ड्राई रन किया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने खुद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल जाकर वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया.जीटीबी अस्पताल से बाहर आते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें.वैक्सीन की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है. पोलियो के वैक्सीन दि जाने के दौरान भी विभिन्न प्रकार की अफवाहों को फैलाया गया था लेकिन लोगों ने टीका लगवाया और अब भारत पोलियोमुक्त हो गया है.