गोपीगंज ( भदोही ) कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी अंतर्गत ज्ञानपुर रोड पर मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल की टक्कर में मोहम्मद वैस उम्र 24 पुत्र स्वर्गीय लुल्लूर राईन निवासी सराय मोहाल गोपीगंज भदोही गंभीर रूप से घायल।। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मोहम्मद वैस पुत्र लुल्लूर राईन फल का आढ़त का कार्य करता है तगादे के लिए अपनी दुकान से निकला था कि दूसरी साइड से आ रही मोटरसाइकिल से आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गयी जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गया नागरिकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले गए जहां पर डाक्टर ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।