शिव राष्ट्र सेना के अध्यक्ष रितेश कुमार आल्हा ने एक बयान में कहा हिन्दुओ को निशाना बना कर हिन्दुयोओ को तोड़ने के प्रयास कर रहे।।अभी हाल ही में दिल्ली के एक मंदिर पे कुछ विरोधी लोग ने मंदिर पे हमला कर मंदिर तोड़ दी थी,फिर गोरखपुर के बहरामपुर में कुछ मुसलमान लोगो ने एक निषाद की हत्या कर उसे गड्ढे में फेक दिए थे,गगहा के गजपुर में मुस्लिम लड़के हिन्दू लड़के बन कर हिन्दू लड़की से शादी कर उसके साथ दुष्कर्म किया जिससे आघात हो कर लड़की ने जहर खा लिए,प्रतिदिन ऐसी घटना होती जा रही है।। ऐसा करने वाले लोगो को समाज मे रहने का कोई अधिकार नही है,ये लोग सरकार को भी बदनाम करने की कोशिश करते है। ऐसे लोगो के लिए एक आयोग का गठन होना चाहिए जिससे कि पीड़ित को न्याय तुरन्त मिले और अपराधकर्ता को सजा मिले जिससे वो फिर कोई ऐसी हरकत ना करे।।
इस संबोधन में अद्य्यक्ष ने कहा कि जल्द ही लव जिहाद को लेकर शिव राष्ट्र सेना लोगो को प्रेरीत करने के लिए मातृशक्ति का गठन करने के लिए रणनीति बनाएगी और उसमें लोगो को लव जिहाद से बचने के लिए प्रेरित करेगी और उन्हें प्रशिक्षण भी सिखाएगी।