बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां दो बच्चों की मां को एक नाबालिग लड़के से प्यार हो गया. दोनों का संपर्क रॉन्ग कॉल से हुआ था. फिर चार महीने से बातचीत करते करते वह लोग मिलने-जुलने लगे. इस दौरान तीन चार बार दोनों की सहमति से संबंध भी बना. लड़का मैट्रिक का छात्र है. कैमूर जिले में कल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. कई बार भभुआ और मोहनिया बुलाकर महिला के साथ संबंध बनाया, फिर महिला के परिवार वालों को पता चला तो दोनों को मोहनिया थाने ले गए.

कल से मैट्रिक परीक्षा देगा लड़का
दरअसल, लड़का कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर का रहने वाला है. जो कल से होने वाले मैट्रिक एग्जाम का छात्र भी है. पिछले दो महीने से लड़का और महिला में फोन से बातचीत हो रहा था. लड़के ने कई बार मुलाकात के लिए महिला को मोहनिया बुलाया, जहां तीन-चार बार इन लोगों का होटल में संबंध भी बना. महिला पहले से शादीशुदा है उसका एक बेटा और एक बेटी भी है. इस बात की जानकारी महिला के ससुराल वालों को जब लगी तो वह महिला को रखने से इनकार करने लगे. अब महिला नाबालिग लड़के के साथ रहना चाहती है. अब लड़का महिला से बातचीत के अलावा संबंध बनाने से पूरी तरह इनकार कर रहा है.
लड़के को कहीं से मिला नंबर
महिला ने बताया कि चार महीना पहले कहीं से उसको मेरा नंबर मिल गया जिसके बाद इसके द्वारा मुझे फोन करने लगा. मैंने कई बार मना भी किया लेकिन वह नहीं माना. लगातार फोन किया जा रहा था. फिर बात होने लगी इसमें कई बार मुझे भभुआ और मोहनिया बुलाया. इस दौरान तीन चार बार मेरे साथ संबंध भी बनाया.वही, आरोपी नाबालिग लड़का बताता है मैं कल से होने वाले मैट्रिक का एग्जाम देने वाला हूं. एक लड़का नंबर दिया था जिससे बात होने लगी. इसके साथ कभी संबंध नहीं बनाया चाहे तो लोग मेरी जांच करा सकते हैं. मैं तैयार हूं.
लड़के ने महिला से शादी करने से किया इंकार
मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया एक शादीशुदा महिला से एक नाबालिक द्वारा संबंध बनाने की बात सामने आई है. दोनों लोग मोहनिया थाना पहुंचे थे. महिला का कहना था उसके दो बच्चे हैं कुछ दिनों से बात चल रहा था. इस बीच इन दोनों ने संबंध भी बनाया. अब यह शादी से इंकार कर रहा है. दोनों को महिला थाना भेज दिया गया है जैसा महिला आवेदन देगी उस आधार पर कार्रवाई किया जाएगा.