महाराजगंज। आज नौतनवा तहसील में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से आज 24 घंटे के लिए तहसील परिसर को सील कर दिया गया । तहसील में दो लेखपाल और एक कंप्यूटर ऑपरेटर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसे प्रशासन ने आज यह निर्णय लिया कि 24 घंटे के लिए तहसील परिसर को सील कर दिया जाए,सील करने के बाद सैनिटाइजर कराया जायेगा ।रजिस्ट्रार कार्यालय और रजिस्ट्री संबंधित सभी कार्य बंद कर दिया गया है । तहसील के दोनों गेट पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।आज जनपद में102 व्यक्ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए।जनपद में अब तक 30618 ब्यक्तियो का सैम्पलिंग किया गया, जिसमें 102कोरोना मरीज और पाए गये हैं। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजो की सख्या 2270 हो गयी है ,तथा सक्रिय मामले 1506 व स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियो की कुल संख्या 740 हो गयी है। होम आईसोलेशन में 791 मरीज है, तथा अब तक 24 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार घुघली में 1, महराजगंज में 16,सिसवा में 25, अदर 3,पनियरा 1, परतावल 18,फरेन्दा 5,मिठौरा 3,नौतनवा 19,निचलौल 2 ,बृजमनगंज 2,धानी 4, एम ए एच ब्लाक में 3, केस पायी गयी है । जिलाधिकारी ने ग्रामीण व नगरी निगरानी समितियों को निर्देश दिया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजो द्वारा शासन के निर्देशो का अनुपालन नही करने पर कोविड हास्पीटल भेजा जाय,एंव आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाहिया सुनिश्चित करें । जिला अधिकारी ने जनपद वासियो से अपील किया है कि कोरोना वायरस बचाव में सरकार द्वारा सुझायें गये उपायो को अपनायें ।अनावश्यक रूप से बाजार में घर से न निकले, सभी ब्यक्ति दो गज की दुरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ,अपने भी बचे तथा दुसरे को भी बचाये ।
