नेपाल बार्डर पर मदरसों की गतिविधियों और आय की होगी जांच-एडीजी
दिनाँक 6 जनवरी को एडीजी जोन दावा शेरपा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत-नेपाल बार्डर पर सुरक्षा के लेकर खुफिया एजेंसियां व पुलिस विभाग पूरी तरह से एलर्ट है ।

बार्डर पर संदिग्ध गतिविधियों के साथ 300 से अधिक मदरसों के अस्तित्व और उनके क्रियाकलापों पर भी खुफिया ऐजेंसियों की नजर है ।
उन्होंने आगे बताया कि इन मदरसो तथा मस्जिदों के आय के स्रोत का आधार पता नहीं होने से खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं ऐसे में अब इनकी हर तरह से जांच की जा रही है ।
दावा शेरपा ने बताया कि हम गोपनीय रूप से पता करने में जुटे हैं कि ये किसी आपराधिक और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त तो नहीं है क्योंकि
300 से अधिक मदरसे खोले गए हैं हैरत की बात ये है की उतने छात्र भी नहीं हैं जितने मदरसे खोले गए हैं