कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर साधा निशाना
अजय कुमार लल्लू ने योगी पर कसा तंज कहा – गाय जाड़े से मर रही हैं और सीएम गुड़ खिलाकर फोटो खिंचवा रहे

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बांसी न्याय पंचायत और जयसिंहपुर के बरौसा में संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित किया
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उन्होंने दुबेपुर ब्लॉक के बासी न्याय पंचायत और जयसिंहपुर के बरौसा में संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित किया उन्होंने कहा कि गाय जाड़े से मर रही है और मुख्यमंत्री गुड़ खिलाकर फोटो खिंचवाते हैं यह ब्रांडिंग की सरकार है
लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो बेटी बहन की तरफ आंख उठाएगा उसका राम नाम सत्य है
लेकिन यूपी में रोज हो रहे हैं बलात्कार
यूपी में अपराध में हो रहा है इजाफा
अजय लल्लू ने कहा कि हमारे परिवार की 50 वर्ष की बहन साथ इस तरह द्रुर्दांत अपराध हुआ, हम पूछना चाहते हैं योगी जी बताइए कल लखनऊ में आपकी आवाज से मात्र 10 मिनट के रास्ते पर पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या कैसे हो गई प्रतापगढ़ में 90 लाख की लूट कैसे हो गए मुख्यमंत्री जी यह कौन से लोग हैं उन्होंने आगे कहा कि सरकार में नौजवान बेहाल है और बेरोजगार सारी भर्तियां कोर्ट में है और नई भर्तियां निकलने से पहले पेपर आउट है।