रामकथा स्थल अतरौली में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ने वितरित किये सैकड़ों कम्बल
बाँसगांव

बाँसगांव तहसील अंतर्गत आने वाले गाँव अतरौली साईताल स्थित राम कथा स्थल पर सैकड़ों जरुरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वेद प्रकाश राम त्रिपाठी सदस्य जिला उपभोक्ता विवाद प्रतिसेध आयोग देवरिया ने कहा कि बड़े बुजुर्गों की सेवा ही सच्ची सेवा है आज कम्बल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ और साईताल के लोगों का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया ।

मुख्य अतिथि हरिकेश त्रिपाठी ने कहा कि नर सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है जो अतरौली निवासी प्रभात त्रिपाठी व आलोक त्रिपाठी द्वारा किया जा रहा है, ठंड के मौसम में सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल बांटकर जो मानव सेवा इन दोनों भाईयों के द्वारा की गई वह अतुलनीय व काबिलेतारीफ है

विशिष्ट अतिथि डॉ रविशंकर राय ने कहा कि कम्बल वितरण कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मेरा आगमन हुआ इसके लिए प्रभात त्रिपाठी व आलोक त्रिपाठी को धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ कि इसी प्रकार प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम चलता रहेगा ।
आयोजक प्रभात त्रिपाठी द्वारा कराये गए इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी विमला त्रिपाठी अप्रवासी भारतीय अशोक मिश्रा अप्रवासी भारतीय थाईलैंड सतीश त्रिपाठी अप्रवासी भारतीय थाईलैंड गुड्डू दुबे मुख्य अतिथि हरिकेश राम त्रिपाठी ,विशिष्ट अतिथि सोनी त्रिपाठी, मैनेजर कृष्ना मैरेज हाल,गविश पांडेय चारपान, डॉ रविशंकर राय,गदाधर दुबे प्रबंधक ए के मेमोरियल,डॉ अवनीश कुमार शुक्ला ,विनोद पांडेय