उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा ये मैसेज यूपी पुलिस की डायल सेवा 112 के व्हाट्सअप नम्बर पर आया है। जिसके बाद पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। मैसेज आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस केस की जांच में साइबर सेल भी जुटी हुई है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी 112 के व्हाट्सएप पर शनिवार शाम करीब आठ बजे के आसपास 8874028434 नंबर से एक मैसेज आया था, जिससे मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मैसेज में लिखा था कि CM योगी को 24 घंटे के अंदर जान से मार देंगे, खोज सकते हो तो खोज लो। AK-47 से 24 घंटे के अंदर मार दूंगा। इस मैसेज के बाद अधिकारी अलर्ट हो गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए 112 सेवा के ऑपरेशन कमांडर सहेंद्र यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है।