सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासुडीहा कौड़ीराम में कोविड-19 वैक्सीन का हुआ ड्राई रन
कौड़ीराम गोरखपुर
देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी गई है जिसके बाद अब देश में जल्द ही कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा। हालांकि इससे पहले ही कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासूड़िहा कौड़ीराम में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी के सिंह एवम प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संतोष वर्मा के नेतृत्व में ड्राइ रन आयोजित किया गया।

ड्राई रन आयोजित करने के लिए बसूड़िहा अस्पताल में 07 कमरों को पूर्वाभ्यास के लिए तैयार किया गया था। पहले कमरे में निबंधित व्यक्ति द्वारा अपना पहचान पत्र दिखाया गया। निबंधित व्यक्ति की पहचान के लिए उनके पहचान पत्र से सिस्टम में मिलान कर उसकी जांच विभाग से जारी एप के माध्यम से की गई तथा संबंधित व्यक्ति को प्रतीक्षा करने हेतु कहा गया।

इसके अगले कमरे में टीका लगाने का वैक्सीन रुम बनाया गया था। इस कमरे में टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद उस व्यक्ति को अगले कमरे में बने आर्ब्जबेशन हॉल में रखा गया। करीब 30 मिनट तक वैक्सीन लिए व्यक्ति की निगरानी की गई। बताया गया कि इस दौरान यदि थोड़ी-बहुत भी कोई दिक्कत आती है तो तत्काल उनकों अस्पताल में बने विशेष वार्ड में ले जाया जाएगा। यदि सब कुछ सामान्य रहा तो उनकों घर भेज दिया जाएगा।इस टीकाकरण में पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार वर्मा , डॉ0 वैभव शाही , डॉ0 सचिदानंद गिरि, विनय श्रीवास्तव , रवि कुमार राय , रिशव कुमार , बलिराम प्रसाद , संतोष सिंह, मिनाकांति सिंह , नीलम यादव, हेमलता ,निधि , सुमन सिंह, अर्चना , अनीता , नीलम आदि उपस्थित रहे।