टॉप टेन तीन बकायेदारों के यहां हुई कुर्की से हड़कंप
……. गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी
गोला तहसील प्रशासन ने बकाए की वसूली के लिए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तहसीलदार प्रद्युम्न पटेल व्दारा 10 टॉप टेन बकायेदारों में से तीन बकाए दारों के यहां कुर्की कराने व गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर देने से बकाए दारों में हड़कंप मचा है। वहीं कई बकाए दार घरों से फरार हैं।

यह हैं टॉप टेन 10 बकायेदार
दुघरा के सद्गुरु ट्रेडिंग कम्पनी ( पीसीएफ ) प्रो बच्चू लाल 2490778 लाख, पोखरीगांव के जनकी प्रसाद गुप्ता
(विद्युत)1438101 लाख, भर्रोह के अमरमणि रितेश कुमार प्रो रविन्द्र नाथ (पीसीएफ)317476 लाख, गोला बाजार के स्वतंत्र कुमार शुक्ल (बैंक )877490, पटना पोहरिया के नागेन्द्र यादव (बैंक) 315384 लाख
, गोलाबाजार के दिग्विजय जायसवाल (बैंक)570126 लाख, दुर्गापुर के घुरहू निषाद (बैंक )588596 लाख, अहिरौली जनार्दन प्रसाद
(बैंक )325426 लाख, धुरियापार के राकेश कुमार (बैंक) 303680 , बरईपार के राधेश्याम जायसवाल (विद्युत )24 09507लाख
क्या कहते हैं तहसीलदार
तहसील दार प्रद्युम्न पटेल ने बताया कि दुघरा के सद्गुरु ट्रेडिंग कम्पनी की गाड़ी ,भर्रोह के अमर मणि रितेश कुमार गाडी, पटना पौहरिया के नागेन्द्र ट्रैक्टर कुर्क किया गया है। फिर भी पूरा लोन नही जमा हो सका है। यह लोग घर से फरार है । गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है। नोटिस देने के बाद भी बकाया न जमा करने वालों के जमीन पर झंडी गाड़ने कार्य शुरु कर दिया गया है। जिसकी नीलामी कराकर बकाया जमा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुर्गा पुर के घुरहू निषाद ने 20000 हजार रूपया, दुघरा के सद्गुरु ट्रेडिंग कम्पनी व्दारा 200000 लाख रुपया कल तक जमा किया गया है। बकाया न जमा करने वालों के यहां डुग्गी मुनादी की भी करवाई शुरू हो गई है।
तश्वीरें काल्पनिक