नगर पंचायत गोला में शामिल हुए 22 गांव
अधिसूचना जारी होने के बाद नगर पंचायत गोला का हुआ विस्तार।
अंतिम अधिसूचना जारी होते ही सबसे छोटी नगर पंचायत अब जिले की दुसरी सबसे बड़ी नगर पंचायत बन गयी। सीमा का विस्तार होने के बाद 22 गांव को नगर पंचायत की सीमा मे शामिल करने की अधिसूचना राजपत्र मे प्रकाशित कर दिया गया है जिसके बाद नगर पंचायत की सीमा मे 22 गांव शामिल हो गए है तथा गोला नगर की आबादी में तकरीबन 30000 व्यक्ति और जुड़ गए है। अब नई गणना में नगर पंचायत की जनसंख्या 42000 हजार से ज्यादे हो गई है। वहीं उपनगर के क्षेत्रफल में 1600 हेक्टेयर की वृद्धि हो गयी अब नगर पंचायत का क्षेत्रफल 207 से बढ़कर 1808 हेक्टेयर हो गया। आबादी को देखा जाये तो नगर पंचायत 11 वार्डों से बढकर 30 हो जायेगा।

अधिसूचना में नगर पंचायत की वाह्य सीमा का है विवरण
शासन द्वारा जारी अधिसूचना में नगर पंचायत में केवल 18 गांव के नाम दिख रहे हैं। जबकी अन्य गांव के नाम नहीं दिखने पर ग्रामीण चिंतित हो गये हैं। गांवों के नाम नहीं दिखने पर अधिशासी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जारी हुए अधिसूचना में वाह्य सीमा को दर्शाया गया है। इन सीमा के अंतर्गत सभी प्रस्तावित गांव है । अधिसूचना जारी होने के बाद आज से यह सभी गांव नगर पंचायत गोला के हिस्सा बन गये हैं। बजट जारी होते ही इन सभी गांवों को नगरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा।
नगर पंचायत ने इन गांवो का किया गया है शामिल
उपनगर गोला के बेवरी, चिकनीया, मन्नीपुर, रामामऊ, भीटी, भड़सड़ा, बनकटा, कटया, सूअरज खुर्द व बुजुर्ग, नवरोत्तमपुर, मोहनपुर, अतरौरा, रानीपुर, सुथनी, बर्राह, घोड़ा लोटन, गोड़सरी, गोपालपुर, देवकली परनई उर्फ अर्जुनापूरा व बिसरा गांव को शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। अधिसूचना जारी होने के बाद यह सभी गांव अब नगर पंचायत गोला में शामिल हो गयें।