जिला की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
गोला तहसील परिसर में जनपद न्यायाधीश ने किया ई लाइब्रेरी का उद्घाटन।
गोला तहसील परिसर में रविवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम न्यायालय परिसर में स्थापित ई लाइब्रेरी का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने किया। बतौर मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम न्यायालय गोला में बार व बेंच के प्रयास से स्थापित यह लाइब्रेरी जिले की पहली ई लाइब्रेरी है। इस लाइब्रेरी से अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य के किये नाजीर के रूप में आवश्यक बिन्दुओं को खोज पाने में सुगमता होगी।

विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बीके विश्वकर्मा ने व ग्राम न्यायालय गोला की न्यायधीश माननीया शीतल प्रियदर्शी ने कहा कि बार और बेंच द्वारा स्थापित इस लाइब्रेरी से प्राप्त विधिक सहायता से न्याय प्रक्रिया सरल होगी।
समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन गोला के अध्यक्ष राम दिनेश राय व संचालन अधिवक्ता भारद्वाज पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय अतिथियों द्वारा तहसील परिसर में स्थापित देश के प्रथम राष्ट्रपति मा राजेन्द्र प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हुआ । कार्यक्रम के अंत मे बार एसोसिएशन महामंत्री शंकरानंद शुक्ल ने आये हुए सम्मानित अतिथियो के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष गिरिजेश शाही, हरिकेश यादव, श्रीनिवास पाण्डेय, राजेन्द्र भारती, बी बी चंद, रविन्द्र नाथ दुबे, शम्भू नाथ मिश्र, हरिप्रसाद सिंह, वेद प्रकाश, राजेश यादव, ओम प्रकाश मिश्र, गणेश शंकर भारती सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।