खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में गोरखनाथ खिचड़ी मेले का किया निरीक्षण
गोरखपुर । मकर संक्रांति के अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले में खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानें का मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें खाद्य पदार्थों में कलर का इस्तेमाल ना करें प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान ना दे और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं।