गोरखपुर महोत्सव को सफल बनाने हेतु पीसीएस प्रतिमा त्रिपाठी को कमिश्नर ने किया सम्मानित
गोरखपुर की पहचान बन कर उभरे गोरखपुर महोत्सव के भव्य सफलता व समापन के पश्चात आज गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नार्लीकर के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी समेत कई लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

आपको बताते चलें कि 12 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक गोरखपुर महोत्सव मनाया गया इसी के साथ 12 से 13 तारीख को चंपा देवी पार्क के अंतर्गत मंच पर विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए जो कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी के मुस्तैदी के कारण सफल हो पाया इस मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विश्व प्रसिद्ध मैथिली ठाकुर ने भी शिरकत की और अपनी आवाज से गोरखपुर को शुकून पहुंचाया

पुरस्कार पाने के बाद प्रतिमा त्रिपाठी ने गोरखपुर टाइम्स के सत्य चरण लकी को बताया कि गोरखपुर महोत्सव को सफल बनाने में कमिश्नर जयंत नार्लीकर सर के साथ एडीएम वित्त राजेश सिंह व डीएम गोरखपुर विजयेंद्र पांडियन का महत्वपूर्ण योगदान था और उनके नक्शे कदम पर चलते हुए मैंने अपना कर्तव्य निभाया । जिस विश्वास के साथ उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी थी मैंने पूरा प्रयास किया उस जिम्मेदारी पर उतरने की जिसका परिणाम यह रहा कि महोत्सव सफल गोरखपुर के लोगों ने इसका भरपूर आनंद उठाया ।