गोरखपुर में दो दिन तक चलने वाले गोरखपुर महोत्सव का आगाज आज मंगलवार से हुआ। सोमवार को देर रात तक प्रशासन समेत कई विभागों के अफसर-कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटे रहे। दोपहर दो बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। हालांकि कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह से ही हो गयी हैं।
समापन मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। उनके मंगलवार की शाम को ही गोरखपुर पहुंच जाने की उम्मीद है। महोत्सव में परंपरागत और रोमांचक खेलों के साथ ही लोक कला, विज्ञान, पुस्तक एवं कृषि मेले का आयोजन होगा। गोरखपुर के विकास और हाल ही में ओडीओपी में शामिल रेडीमेट गारमेंट को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार आयोजित होगा
