विकास की नई इबारत लिख रहा हाटा बुजुर्ग गाँव,डीपीआरओ
गोरखपुर।
गगहा ब्लाक के ग्राम पंचायत हाटा बुजुर्ग में विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण के अवसर पर आए जिला के संबंधित अधिकारीगण मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किए व उचित दिशा निर्देश भी दिए।
हर ग्राम पंचायतो में सड़कों का संजाल दिखेगा क्योंकि शासन पक्के कार्यो को गुणवत्तापूर्ण कराने के लिए पर्याप्त धन ग्राम पंचायतों को मुहैया करा रहा है राज्यवित्त,पन्द्रहवेंवित्त के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा दर्जनभर सड़कों का निर्माण कराकर हाटा बुजुर्ग गाँव नईइबारत लिख रहा है।

उक्त उदगार जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर हिमांशुशेखर ठाकुर ने गगहा ब्लाक के ग्राम पंचायत हाटाबुजुर्ग में पंचायतभवन पर लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्यक्त किया। उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा बनवाये गए नवनिर्मित सड़कों व सामुदायिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
जिला पंचायत सदस्य मायाशंकर शुक्ला ने कहा कि सरकार गांवों की गलियों को सड़क बनाकर गरीबों का रास्ता सुगम कर रही है,प्रत्येक गाँव सड़क युक्त हो इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। जिला परियोजना समन्वयक बच्चा सिंह ने हर घर तक शौचालय पहुंचाने पर बल देते हुए कहा कि हर ब्यक्ति शौचालय का ही प्रयोग करें जिससे गाँव स्वच्छ हो और देश सशक्त हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बड़हलगंज के पूर्व प्राचार्य डॉ. शिवदत्त तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा बिना गांवों के विकास किये भारत सशक्त राष्ट्र नहीं हो सकता इसलिये हमसभी गांवों की तरक्की में योगदान दें।
आयोजक प्रधान प्रतिनिधि अंकितचन्द ने आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए गाँव की समस्याओं का उल्लेख किया। संचालन प्रधान सरितेशमिश्र ने किया।
कार्यक्रम में अतिथियों को अंगवस्त्र एवं श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक दिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बांसगांव जगत कनौजिया ,थानाध्यक्ष गगहा राजप्रकाश सिंह, ए डीपीआरओ राजेश सिंह,एडीओ पंचायत बीरेन्द्रनाथ पाण्डेय, संजय पाण्डेय, अशोक सिंह, उत्कर्षचन्द, प्रधानप्रतिनिधि राकेन्द्र द्विवेदी,आनन्द चन्द कौशिक,दिनकर चन्द,हलचल सिंह,अखिलेश चन्द,अरुण कुमार पाण्डेय, डॉ अरुणप्रकाश मिश्र,बलराम यादव,हरेकृष्ण द्विवेदी, संजय शाही,मदन पाण्डेय,राधेश्याम चौधरी, राजीव द्विवेदी, अमरजीत सिंह, देवेश शाही,अभिनव सिंह,रामदयाल गुप्ता सहित अनेकों ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।