गोरखपुर का रामगढ़ ताल मुंबई का मरीन ड्राइव जैसा फील दे रहा है। दो हजार एकड़ से अधिक भू-भाग में फैले इस झील में शुक्रवार की देर शाम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा इसका लोकापर्ण होते ही गोरखपुर के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय और जुड़ गया। यहां का मनोरम दृश्य देखने के लिए शाम को लोगों की भारी भीड़ जुट रही थी। झील में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुरातन धरोहरों को सुरक्षित रखते हुए गोरखपुर आधुनिकता की राह पर चल पड़ा है।
तेजी से हो रहा विकास इसकी बानगी है। नाथ पंथ का लक्ष्य हमेशा से गोरखपुर को नई ऊंचाई देना रहा है। गुरु गोरक्षनाथ ने भिक्षा में खिचड़ी मांग कर गोरखपुर को दुनिया में ख्याति दिलाई तो आज हम वोट की भिक्षा लेकर विकास की नई तस्वीर गढ़ रहे हैं। भिक्षा का स्वरूप भले बदला हो, लक्ष्य गोरखपुर को ऊंचाई देना ही रहा है। रामगढ़ ताल में शुरू हुआ लाइट एंड साउंड शो धरोहरों को अक्षुण्ण रखते हुए विकास की राह में आगे बढ़ने की दिशा की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
योगी ने कहा कि गुरु गोरक्षनाथ के साथ गौतम बुद्ध, संत कबीर, गीता वाटिका, इमामबाड़ा के आध्यात्मिक महत्व की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने गोरखपुर की दिव्यता को आजादी की लड़ाई से जोड़ा। शहीद बंधु सिंह और रामप्रसाद बिस्मिल की शहादत को याद करते हुए उन्होंने शहीद स्थल चौरीचौरा और डोहरिया कलां को भी याद किया। योगी ने कहा कि प्रेमचंद और फिराक गोरखपुरी की कृतियां गोरखपुर की स्मृतियों को देश भर में तरोताजा किए रहती हैं।
चिड़िया घर की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री कहा कि बहुत जल्द गोरखपुर के लोगों को प्राकृतिक माहौल में दुर्लभ पशु-पक्षियों के बीच विचरण का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि वह भी धरोहरों को अक्षुण्ण रखने और गोरखपुर को विकास की राह में अग्रसर करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। जेब में रख लें मूंगफली के छिलके मगर ताल में न फेंकें योगी आदित्यनाथ लोगों को स्वच्छता का दायित्व समझाना भी नहीं भूले।
रामगढ़ ताल और उसके आसपास के इलाके को साफ-सुथरा रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि खानपान के अपशिष्ट पदार्थो को सड़क पर या रामगढ़ ताल में न फेंकें। अगर मूंगफली खा रहे हों तो छिलका जेब में रख लें। ताल में हरगिज न डालें। सुरक्षा के लिए रामगढ़ थाने को दी हरी झंडी मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ ताल के पास लोगों का आवागमन काफी बढ़ गया है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां एक थाने की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। थाना स्थापित करने को लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। जल्दी यहां पूरे एक थाने की पुलिस लोगों की सुरक्षा करती नजर आएगी।